उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वारः गजराज के हमले में महिला सहित दो की मौत, ग्रामीणों ने DFO को बंधक बनाकर जताया आक्रोश - हरिद्वार हाथी हमला

हरिद्वार के पंजहेड़ी और जियापोता गांव में हाथी ने 2 लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. 2 मौतों से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है.

हाथी.

By

Published : Nov 3, 2019, 12:05 AM IST

Updated : Nov 3, 2019, 8:19 AM IST

हरिद्वारः कनखल थाना क्षेत्र में हाथियों का झुंड इंसानों पर जानलेवा हमला कर रहा हैं. इसी क्रम में हाथी ने पंजहेड़ी और जियापोता गांव में 2 लोगों पर हमला कर दिया. जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. वहीं, वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

हाथी के हमले में 2 की मौत.

जानकारी के मुताबिक, लक्सर क्षेत्र में करीब 4 हाथियों का झुंड बीते कई दिनों से गांवों में घूम रहा है. शनिवार को हाथियों का झुंड जंगल की ओर निकला, लेकिन एक हाथी झुंड से बिछड़कर गांव में आ धमका. जिसके बाद हाथी ने गांव में आतंक मचाना शुरू कर दिया. इसी के चलते देर शाम जंगली हाथियों ने लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया. डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति सुरेंद्र चौहान की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

दूसरी ओर एहतियातन वन विभाग के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को हाथी से सावधान रहने और घरों से बाहर न निकलने की मुनादी भी करवाई थी, लेकिन अधिकारी हाथी को वापस जंगल नहीं भेज सके.

ये भी पढ़ेंःपूर्णागिरि के दर्शन के लिए दिल्ली से गया था युवक, शारदा नदी में डूबने से हुई मौत

इसी कड़ी में देर शाम हाथी ने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. जिसकी चपेट में एक महिला समेत दो लोग आ गए. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. हाथी अभी भी गांव में ही घूम रहा है.

उधर, घटना के बाद डीएफओ अपने टीम के साथ गांव पहुंचे. जहां गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया. हरिद्वार ग्रामीण स्वामी यतिस्वरानंद और लक्सर विधायक संजय गुप्ता भी मौके पर पंहुचे. जिसके बाद बमुश्किल उन्होंने वन विभाग की टीम और डीएफओ को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया.

डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि 2 लोगों की मौत से स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे. स्थानीय ग्रामीणों की मांग थी कि हाथियों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए कोई स्थायी समाधान निकाला जाना चाहिए. स्थायी समाधान निकालने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया है. इस दिशा में जो भी प्रभावी कदम होंगे वो उठाए जाएंगे. जंगली हाथियों की रोकथाम के लिए कई काम होने हैं, जिसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा. साथ ही जल्द से जल्द इन कार्यों को पूरा करने की कोशिश की जाएगी.

Last Updated : Nov 3, 2019, 8:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details