उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पड़ताल: क्षेत्र में वायरल हो रहा घायल हाथी का वीडियो, जानिए सच - लक्सर न्यूज

सोशल मीडिया पर घायल हाथी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हाथी के घायल होने का कारण ट्रेन से एक्सीडेंट होना बताया जा रहा है. वहीं, पार्क रेंज ऑफीसर ने वीडियो को हरिद्वार का न होने की बात कही.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

By

Published : Sep 29, 2019, 11:34 AM IST

लक्सर: इन दिनों सोशल मीडिया में एक घायल हाथी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रेन की टक्कर से हाथी बुरी तरह जख्मी हो जाता है. वही, ट्रेन भी क्षतिग्रस्त हो जाती है. ये एक्सीडेंट का वीडियो देहरादून और हरिद्वार के बीच मोतीचूर फाटक का बताया जा रहा है. जिसकी ईटीवी भारत की टीम ने पड़ताल की.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

हरिद्वार के राजाजी नेशनल पार्क रेंज ऑफीसर से बात करने पर बताया कि ये वीडियो कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो हरिद्वार की नहीं है. साथ ही अभी तक वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें:चीफ जस्टिस ने शुरू किया 'संकल्प नशा मुक्ति देवभूमि' अभियान, नशे से ग्रसित लोगों का होगा पुनर्वास

बताया जा रहा है कि ये वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर देहरादून से हरिद्वार के बीच मोती चूर के नाम से शेयर कर दी. साथ ही रेंज ऑफिसर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी वीडियो आपके पास आ रही है, उसे बिना सोचे समझे सोशल मीडिया पर शेयर न करें. ऐसी वीडियो शेयर करने से शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details