उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विद्युत विभाग के अधिकारी की हैवानियत! तलाक नहीं लेने पर दी तेजाब फेंकने की धमकी - दहेज की मांग

उत्तराखंड के हरिद्वार में विद्युत विभाग के अधिकारी ने पत्नी पर तेजाब डालने की धमकी दी. आरोपी शादी के बाद से ही दहेज की मांग कर रहा है और पत्नी के मायके वालों ने दहेज से इनकार कर दिया तो आरोपी उसे तलाक लेने की धमकी दी और तलाक नहीं लेने पर तेजाब डालने का डर दिखाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 19, 2022, 9:37 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में दहेज के लिए तलाक नहीं देने पर विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने पत्नी पर तेजाब डालने की धमकी दी. पीड़िता ने इस मामले में लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

रुड़की निवासी सुरैया ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति अमजद अली लक्सर के विद्युत वितरण खंड रायसी में अवर अभियंता के पद पर तैनात है. विवाहिता ने तहरीर मे कहा है कि वह अमजद अली निवासी रहीमपुर कोतवाली रुड़की के साथ रुड़की में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती थी. इस दौरान अमजद ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और वह लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा.
पढ़ें-ठगी के धंधे में बन जाते थे रेलवे के अधिकारी, ठगे 44 लाख, पढ़ें शातिर और उसके जोड़ीदार की कहानी

इसी दौरान उसकी विद्युत वितरण खंड में जेई के पद पर नौकरी लग गई. उसके द्वारा अमजद से शादी करने को कहा गया तो वह पहले तो बहानेबाजी करता रहा और बाद में दहेज के नाम पर 25 लाख की नकदी एवं बड़ी कार की मांग की गई. मांग पूरी करने में असमर्थता जताए जाने पर उसने शादी से इनकार कर दिया. जिस पर उसके द्वारा 16 नवंबर 2020 को रुड़की कोतवाली में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. जिस पर अमजद एवं उसके परिजनों ने समझौता कर उससे शादी कर ली.

उनके द्वारा कहा गया कि शादी हो गयी है और विदाई कुछ समय बाद कर लें जायेंगे. समझौते के बाद मुकदमा खत्म हो गया, जिस पर उक्त लोगों का व्यवहार पूर्व की भांति हो गया और उनके द्वारा दहेज की मांग पूरी होने पर उसकी विदा कर ले जाने से इंकार कर दिया.
पढ़ें-हरिद्वार पंचायत चुनाव में धड़ल्ले से हो रही शराब की सप्लाई, ग्रामीणों ने पकड़ा जखीरा, VIDEO वायरल

आरोप है कि 13 सितंबर को वह रायसी क्षेत्र में अपनी सहेली के घर जा रही थी कि रास्ते में उसका पति उसे मिला. जिसने उसे धमकी कि तलाक लेकर वह उससे संबंध खत्म कर ले. अन्यथा वह उसे जान से मरवा देगा और उस पर तेजाब डलवाकर उसका चेहरा बिगाड़ देगा.

इसके बाद जब वह अपनी सहेली के घर गई तो वहां घर में घुसकर उसके पति द्वारा उसके साथ मारपीट की गई. पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर उसके पति अमजद अली, ससुर असलम अली सास आमना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details