रुड़की:विद्युत विभाग की टीम ने रुड़की के बेल्डा गांव क्षेत्र में दो उपभोक्ताओं पर विभाग को गुमराह कर घरेलू कनेक्शन का व्यवसायिक उपयोग करने पर मुकदमा दर्ज किया है. विभागीय टीम को बेल्डा क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा मीटर में गड़बड़ी करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद विभाग के उपखंड अधिकारी अनिता सैनी ने यह कार्रवाई की है.
अनिता सैनी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि क्षेत्र में बिजली के मीटर दूसरे स्थान पर लगाए गए हैं और घरेलू कनेक्शन को व्यवसायिक के तौर पर इस्तेमाल में लिया जा रहा है. जिसके आधार पर उन्होंने बेल्डा और मोंटफोर्ट स्कूल के पास छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सूचना सही मिली और एक जगह घरेलू कनेक्शन को अलग जगह मोंटफोर्ट स्कूल के पास व्यवसायिक कनेक्शन पर इस्तेमाल किया जा रहा था और दूसरी जगह बेल्डा गांव में बिजली बिल बकाया के चलते कनेक्शन काटा गया था और किसी अन्य के नाम से दूसरा कनेक्शन वहां पाया गया.