उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की : बिजली विभाग के कर्मचारी कार्यालय में खेलते हैं ताश

हरिद्वार जिले के रुड़की में बिजली विभाग के कर्मचारी कोरोना वायरस के इस दौर में कार्यालय में ताश खेल रहे हैं. इन्हें न पुलिस का डर है और न प्रशासन का भय.

etv bharat
बिजली विभाग के कर्मचारी कार्यालय में खेल रहे जुआ

By

Published : Jul 22, 2020, 7:09 AM IST

रुड़की : प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार की तरफ से कई नियमों का पालन करने के आदेश जारी किए गए हैं. लेकिन कोरोना वायरस के इस दौर में रुड़की में बिजली विभाग के कर्मचारी कार्यालय में भीड़ इकट्ठा कर जुआ खेलने में मस्त हैं.

रुड़की के पुरानी तहसील स्थित एक सरकारी कार्यालय में उपभोक्ता बिजली के बिल जमा करने लिए आते हैं. इसी कार्यालय में अब विभाग के 6 कर्मचारी कोरोना वायरस के इस दौर में जुआ खेलने में व्यस्त हैं. जुआ खेलने वाले ये कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:रुड़की शहर हुआ 'पानी-पानी', नगर निगम के वादों की खुली पोल

मामले में जब कार्यालय के कर्मचारियों से पूछा गया तो उनका कहना था कि समय बिताने के लिए कुछ न कुछ तो करना ही है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है. अगर पुष्टि होती है तो दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details