लक्सर: बिजली का बकाया बिल जमा न करने पर बिजली विभाग ने 10 गांवों के पेयजल टैंक के कनेक्शन काट दिए हैं. जिससे इन गांव के ग्रामीणों के सामने पेयजल संकट गहरा गया है. ऐसे में गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि अगर पेयजल टैंकों का कनेक्शन शीघ्र ही नहीं जोड़ा गया, तो ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारियों का घेराव करेंगे और बिजली घर पर धरना देंगे.
जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग का इन गांवों पर 47 लाख 58 हजार 113 रुपये बकाया है. एसडीओ अमीचंद ने बताया कि ऊर्जा निगम का पेयजल बहादरपुर खादर पर ₹3,62,192, जैनपुर नवादा पर ₹6,26,024, भुरना पर ₹9,37,711, सेठपुर पर ₹7,26,631, मुंडाखेड़ा कला पर ₹46,955, केहड़ा पर ₹4,86,489, हुसैनपुर पर ₹1,45,648 रुपये, अकोढ़ा खुर्द पर ₹13,53,767, अकबरपुर ऊद पर ₹45,259 और डोसनी पर ₹27,437 बकाया है.