उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में बिजली विभाग ने 10 गांवों के पेयजल टैंकों के कनेक्शन काटे, पानी संकट गहराया - Drinking water crisis in 10 villages

हरिद्वार के लक्सर में बिजली विभाग ने 10 गांवों के पेयजल टैंक के कनेक्शन काट दिए हैं. जिससे इन गांव के ग्रामीणों के सामने पेयजल संकट गहरा गया है. एसडीओ अमीचंद ने बताया कि इन गांवों के पेयजल टैंकों के पानी के बिल जमा नहीं किए जाने के कारण बिजली कनेक्शन काटे गए हैं.

laksar
लक्सर

By

Published : Sep 8, 2022, 1:22 PM IST

लक्सर: बिजली का बकाया बिल जमा न करने पर बिजली विभाग ने 10 गांवों के पेयजल टैंक के कनेक्शन काट दिए हैं. जिससे इन गांव के ग्रामीणों के सामने पेयजल संकट गहरा गया है. ऐसे में गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि अगर पेयजल टैंकों का कनेक्शन शीघ्र ही नहीं जोड़ा गया, तो ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारियों का घेराव करेंगे और बिजली घर पर धरना देंगे.

जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग का इन गांवों पर 47 लाख 58 हजार 113 रुपये बकाया है. एसडीओ अमीचंद ने बताया कि ऊर्जा निगम का पेयजल बहादरपुर खादर पर ₹3,62,192, जैनपुर नवादा पर ₹6,26,024, भुरना पर ₹9,37,711, सेठपुर पर ₹7,26,631, मुंडाखेड़ा कला पर ₹46,955, केहड़ा पर ₹4,86,489, हुसैनपुर पर ₹1,45,648 रुपये, अकोढ़ा खुर्द पर ₹13,53,767, अकबरपुर ऊद पर ₹45,259 और डोसनी पर ₹27,437 बकाया है.

एसडीओ अमीचंद ने बताया कि कई बार अवगत कराने के बाद भी बिजली बिल जमा नहीं किया गया है. जिस पर इन गांवों में स्थित पेयजल टैंकों के कनेक्शन काट दिए गए हैं. कनेक्शन काटे जाने से इन गांवों के ग्रामीणों के समक्ष पीने के पानी का संकट गहरा गया है. भीषण गर्मी के चलते शुद्ध पानी न मिलने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है.
पढ़ें- रुद्रपुर में झारखंड का अंकिता कांड दोहराने की धमकी, आरोपी शाहरुख गिरफ्तार

ग्रामीणों का कहना है कि विभागों की मनमानी के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. अगर पेयजल टैंकों का कनेक्शन शीघ्र ही नहीं जोड़ा गया, तो ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारियों का घेराव कर बिजली घर पर धरना देंगे और उग्र प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details