रुड़की:प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं कोरोना की चपेट से कोई भी विभाग अछूता नहीं है. कोरोना में जहां तमाम व्यवस्थाएं पटरी से उतरी हुई है, वहीं ऊर्जा निगम भी कोरोना के संकट से अछूता नहीं है. विभागीय कर्मचारी कोरोना के बीच पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं. लेकिन कोरोना के चलते ठप हो चुके कारोबार के कारण लोग विद्युत बिल जमा नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते विद्युत विभाग पर बकाया रिकवरी का संकट बना हुआ है.
बता दें कि, बकायेदारों के खिलाफ ऊर्जा निगम लगातार अभियान चला रहा है. पिछले तीन महीने में ऊर्जा निगम का 170 करोड़ की वसूली का लक्ष्य था. लेकिन वह 104 करोड़ ही वसूल कर पाया है, जिसमे टारगेट के मुताबिक अभी भी 66 करोड़ वसूला जाना है.