लक्सरः लक्सर सहकारी गन्ना विकास समिति में डायरेक्टर पद पर चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. डायरेक्टर के 7 पदों पर 15 प्रत्याशी मैदान में थे. मतगणना के बाद देर शाम विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई. बता दें लक्सर गन्ना विकास समिति में डायरेक्टर पद के 11 पदों में से 4 पदों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.
लक्सर सहकारी गन्ना विकास समिति में चुनाव संपंन्न बुधवार को शेष 7 पदों पर चुनाव हुआ. केवी इंटर कॉलेज परिसर में मतदान शुरू हुआ. चुनाव के चलते यहां दिनभर गहमागहमी की स्थिति बनी रही. डेलिगेट्स ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने सर्किल में पसंदीदा प्रत्याशियों को वोट दिए. मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू की गई. देर शाम तक सभी सात सीटों पर विजयी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई.
इनमें ढढेकी सीट पर प्रीतम सिंह ने महज एक वोट से जीत दर्ज की. प्रीतम सिंह को 14 उनके प्रतिद्वंदी वीरेंद्र सिंह को 13 मत मिले. रामपुरघटी सीट पर लता देवी ने जीत हासिल की. लता को 14, बबली देवी को 11 मत मिले.
शिवगढ़ सीट से जोत सिंह को 23 व जसराम को केवल 7 मत मिले. सिध्दडु सीट पर देवेंद्र कुमार को 16 व सुधीर कुमार को 14 मत मिले. वहीं सुलतानपुर सीट पर मोहब्बत अली को 19 जबकि राजेंद्र सिंह को 11 मत मिले.
हबीबपुर कुड़ी सीट पर मंगला देवी को 17 व उनके प्रतिवादी करतार सिंह को 10 मत मिले. वहीं संगीपुर सीट पर नजदीकी मुकाबले में गन्ना समिति के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को 1 वोट से हार का मुंह देखना पड़ा.
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: 25 नवंबर से खेल महाकुंभ का आगाज, 23 हजार खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
चंद्रशेखर आजाद को 13 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी विकास कुमार ने 14 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की. खेड़ी मुबारीकपुर सीट से कृष्ण चंद मुखिया, दल्लावाल सीट से विजेंदर सिंह, निरंजनपुर से मनोज कुमार व लालचंद वाला से सुदेश कुमारी को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है. चुनाव अधिकारी विकेश कुमार यादव ने बताया कि 4 सीटों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.
शेष सीटों पर मतदान के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गई. वहीं जीते हुए प्रत्याशी मोहब्बत अली ने कहा कि दल-बल के सामने सच्चाई और ईमानदारी की जीत हुई है. विजेंदर सिंह ने कहा कि मेरी जीत का श्रेय बुजुर्गों की कृपा और मेरी पूरी टीम को जाता है.