हरिद्वार: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है, लेकिन हरिद्वार ग्रामीण विकास के ग्राम धनपुरा में आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई. कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, फिलहाल वीडियो कब का है. इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती. हरिद्वार ग्रामीण के रिटर्निंग ऑफिसर पूरण सिंह राणा ने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को नोटिस भेजा है.
कांग्रेस नेता गुरजीत सिंह लहरी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. गुरजीत सिंह लहरी का कहना है कि स्वामी यतीश्वरानंद लगातार चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. वह क्षेत्र में जनता से जन संवाद करते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम कर रहे हैं, जो कि साफ आचार संहिता का उल्लंघन है.