लक्सर: सहारनपुर रेल मार्ग (saharanpur train route) पर मोहम्मदपुर रेलवे फाटक के पास एक बुजुर्ग महिला की ट्रेन की चपेट मे आकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी विद्या देवी गांव के पास से रेलवे लाइन क्रॉस कर रही थी. तभी वो यहां से होकर गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर वृद्धा के परिजन एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचे.