हरिद्वार:सिडकुल थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार देर रात क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे चल रही एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. ऐसे में महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां आज सुबह इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं, महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सहारनपुर निवासी सुनीता देवी शुक्रवार रात घर जा रही थी. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे वाहन ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, आसपास मौजूद लोगों ने महिला को गंभीर हालत में मेट्रो अस्पताल पहुंचाया. वहीं, आज सुबह घायल महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.