उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में बुजुर्ग साधु का शव मिला, पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी

हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को कमरे में बुजुर्ग साधु की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. साधु की पहचान विनोद कुमार निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है. हालांकि अभीतक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 21, 2023, 5:14 PM IST

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में बुजुर्ग साधु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. साधु की लाश झोपड़ी में पड़ी हुई मिली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामला मंगलवार 21 मार्च का है.

पुलिस ने बताया कि 21 मार्च दोपहर को उन्हें शांतरशाह के ग्राम प्रधान ने सूचना दी थी कि पतंजलि वेनलेस सेंटर के पीछे स्थित कमरे में एक साधु का शव पड़ा हुआ है. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की है. इसके साथ ही साधु के बारे में आसपास के लोगों से जानकारी भी एकत्र की.
पढ़ें-हरिद्वार में चोरों को गाय चुराने की कोशिश पड़ी महंगी, लोगों ने दौड़ाया तो बाइक और मोबाइल छोड़कर भागे

मृतक की शिनाख्त 60 साल के विनोद कुमार निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है. विनोद कुमार पिछले काफी समय से वहीं पर रह रहा था. थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टयता प्राकृतिक रूप से मौत होना प्रतीत हो रहा है. विनोद के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया गया है. पीएम रिपोर्ट में ही मौत की वास्तविक वजह साफ हो पाएगी. यदि पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण सामान्य नहीं आता तो मामले की आगे की जांच की जाएगी.

बता दें कि सोमवार 20 मार्च को हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में भी साधु की लाश झोपड़ी में मिली थी. साधु के चेहरे पर चोट के निशान भी थे. हालांकि अभीतक साधु की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में भी जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details