लक्सर:सहारनपुर-लक्सर रेलमार्ग पर 65 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
बता दें कि लक्सर-सहारनपुर रेलमार्ग पर निरोजपुर गांव के फाटक के पास 65 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई. गेटमैन की सूचना पर स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने सिविल पुलिस क्षेत्र होने के कारण मौके पर पहुंची लक्सर चौकी प्रभारी यशवीर नेगी ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया. मगर, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसे में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.