उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग व्यक्ति की मौत - लक्सर लेटेस्ट न्यूज

लक्सर-सहारनपुर रेलमार्ग पर निरोजपुर गांव के फाटक के पास 65 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई. गेटमैन की सूचना पर स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई.

Elderly man dies after being hit by train at laksar
ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग व्यक्ति की मौत

By

Published : May 27, 2022, 3:25 PM IST

लक्सर:सहारनपुर-लक्सर रेलमार्ग पर 65 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

बता दें कि लक्सर-सहारनपुर रेलमार्ग पर निरोजपुर गांव के फाटक के पास 65 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई. गेटमैन की सूचना पर स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने सिविल पुलिस क्षेत्र होने के कारण मौके पर पहुंची लक्सर चौकी प्रभारी यशवीर नेगी ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया. मगर, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसे में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

पढ़ें-Champawat by-election: महिला वोटर्स को साधने में जुटी बीजेपी, रेखा आर्य ने चंपावत में डाला डेरा

वहीं, इस बाबत लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि अज्ञात व्यक्ति रेलवे लाइन किनारे पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचे तो व्यक्ति की मौत हो चुकी है. जिसकी उम्र लगभग 65 वर्ष है और प्रथम दृष्टया लग रहा है व्यक्ति की ट्रेन से गिरने पर मौत हुई है. शव की शिनाख्त का प्रयास किया गया मगर शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details