रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनाम भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया में मामला पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम को बेलडी निवासी बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. परिजन उसे तत्काल रुड़की के एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.