लक्सर:क्षेत्र में इन दिनों खनन माफिया का बोलबाला है. लक्सर में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, इन खनन माफिया के खिलाफ पुलिस-प्रशासन का अभियान लगातार जारी है. इस क्रम में शनिवार को पुलिस ने अवैध खनन के मामले में आठ वाहनों को सीज किया है. वहीं, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
लक्सर में खनन माफिया पुलिस-प्रशासन पर भारी नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि खनन माफिया बेखौफ होकर लक्सर के रायसी, भिकमपुर और भोगपुर क्षेत्र में दबाकर अवैध खनन कर रहे है. खनन माफिया के लिए गंगा और बाण गंगा नदियों सोने की मुर्गी देने वाला अंडा साबित हो रही है. क्योंकि बिना किसी डर के वो आसानी से यहां से दिन-रात अवैध खनन कर रहे हैं.