उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नींद से जागी पुलिस, अवैध खनन के खिलाफ की कार्रवाई, आठ वाहन सीज

लक्सर में कई इलाकों में माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन कर रहे है. जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं है.

By

Published : Dec 14, 2019, 6:48 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 7:38 PM IST

laksar
लक्सर

लक्सर:क्षेत्र में इन दिनों खनन माफिया का बोलबाला है. लक्सर में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, इन खनन माफिया के खिलाफ पुलिस-प्रशासन का अभियान लगातार जारी है. इस क्रम में शनिवार को पुलिस ने अवैध खनन के मामले में आठ वाहनों को सीज किया है. वहीं, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

लक्सर में खनन माफिया पुलिस-प्रशासन पर भारी नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि खनन माफिया बेखौफ होकर लक्सर के रायसी, भिकमपुर और भोगपुर क्षेत्र में दबाकर अवैध खनन कर रहे है. खनन माफिया के लिए गंगा और बाण गंगा नदियों सोने की मुर्गी देने वाला अंडा साबित हो रही है. क्योंकि बिना किसी डर के वो आसानी से यहां से दिन-रात अवैध खनन कर रहे हैं.

नींद से जागी पुलिस

पढ़ें- पहाड़ों की रानी मसूरी में नहीं गिरी बर्फ, स्थानीय लोगों में मायूसी

वहीं, बीच-बीच में पुलिस-प्रशासन भी नींद से जागता है और खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करता है. ऐसी ही कार्रवाई शनिवार को भी देखने को मिली. जब अवैध खनन से लदे वाहनों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ वाहनों को सीज किया.

Last Updated : Dec 14, 2019, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details