उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में 8 तो श्रीनगर में 4 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

हरिद्वार एसएसपी डॉ. योगेंद्र रावत ने बताया कि आज हरिद्वार जिले में 122 पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस जांच कराई गई थी. जिसमें से 8 पुलिसकर्मी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, श्रीनगर में भी चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

eight police jawan's found covid positive in haridwar
हरिद्वार में 8 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Nov 30, 2021, 7:45 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 8:55 PM IST

हरिद्वार: जिले में कोरोना संक्रमण का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. आज पुलिस लाइन हरिद्वार में हुई 122 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच में से 8 पुलिसकर्मी रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं. जिसके बाद अब पॉजिटिव आए पुलिसकर्मियों का कल आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा. इसके साथ ही जिन पुलिसकर्मियों का आज एंटीजन टेस्ट नहीं हो पाया है, उनका भी कल एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा.

हरिद्वार एसएसपी डॉ. योगेंद्र रावत ने बताया कि आज हरिद्वार जिले में 122 पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस जांच कराई गई थी. जिसमें से 8 पुलिसकर्मी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें फिलहाल होम आइसोलेट होने की सलाह दी गई है. वहीं, बताया जा रहा है कि सभी पॉजिटिव आए पुलिसकर्मियों का कल आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा. 8 पुलिसकर्मी जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उसमें एक महिला और 7 जवान हैं.

4 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव: कोतवाली श्रीनगर में पुलिसकर्मियों के हुए रैपिड टेस्ट में 4 पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले हैं. फिलहाल चारों पुलिसकर्मियों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. डीजीपी अशोक कुमार के आदेश के बाद जनपद पौड़ी में पुलिसकर्मियों के कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं. जिसके बाद श्रीनगर कोतवाली, श्रीकोट पुलिस चौकी, सीओ ऑफिस, महिला थाना, फायर ऑफिस सहित तमाम पुलिस बल में कार्यरत 70 पुलिसकर्मियों का टेस्ट किया गया.

पढ़ें-उत्तराखंड में मंगलवार को मिले 28 नए संक्रमित, 19 हुए स्वस्थ

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 4 दिसंबर को देहरादून पहुंच रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री देहरादून के परेड ग्राउंड में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. पीएम को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग परेड ग्राउंड पहुंचेंगे. ऐसे में इतनी भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन संभव नहीं होगा. जिलाधिकारी के अुनसार जनसभा में प्रवेश गेट पर मास्क चेक किए जाएंगे. मास्क पहने लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, जो लोग बिना मास्क होंगे, उन्हें मास्क देने की व्यवस्था की जाएगी.

19 पुलिस और कर्मचारी मिले थे कोरोना पॉजिटिव:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) की सुरक्षा के लिए ऋषिकेश पहुंचे 19 पुलिस जवान व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें वापस लौटा दिया गया. वीआईपी ड्यूटी से पहले परमार्थ निकेतन आश्रम में चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी और पौड़ी के 400 पुलिसकर्मी और विभागीय कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई थी. इनमें से कुल 19 पुलिस जवान और अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले थे.

पढे़ं- उत्तराखंड में राष्ट्रपति: वीआईपी ड्यूटी पर तैनात 19 पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तेज:राष्ट्रपति दौरे के दौरान ड्यूटी में तैनात जिन 7 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है. उनको फिलहाल अपने-अपने जनपदों में स्वास्थ्य उपचार के साथ ही होम आइसोलेसन में रखा गया है. इतना ही नहीं संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों और उनके परिजनों के भी सैंपल लिए गए हैं.

पुलिस मुख्यालय में तैनात सभी पुलिसकर्मियों का टेस्ट निगेटिव:पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने पर डीजीपी नें सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिये थे. इसी कड़ी में आज सबसे पहले पुलिस मुख्यालय में तैनात 105 कर्मियों का कोविड रेपिड एन्टीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें सभी के टेस्ट रिजल्ट निगेटिव आए हैं. मंगलवार से प्रदेश के सभी 13 जिलों और अन्य पुलिस के फोर्स में 2 दिनों के अंदर कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश हैं.

Last Updated : Nov 30, 2021, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details