उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीर्थनगरी में कोरोना को हराने में जुटा स्वास्थ्य विभाग, 8 टीमें कर रहीं हेल्थ चेकअप - ऋषिकेश स्वास्थ्य चेकअप टीम

ऋषिकेश के मुनि की रेती क्षेत्र में 8 मोबाइल टीमें लोगों का हेल्थ चेकअप कर रही हैं. लॉकडाउन के बाद लगभग 10 हजार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है. इसके साथ ही 2,800 विदेशियों का चेकअप भी किया गया.

corona lockdown
लोगों का चेकअप करती स्वास्थ्य विभाग की टीम.

By

Published : Apr 4, 2020, 12:32 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है. टिहरी जिला स्वास्थ्य अधिकारी की तरफ से मुनि की रेती क्षेत्र में आठ टीमें लगाकर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है.

लोगों का चेकअप करती स्वास्थ्य विभाग की टीम.

कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. ऋषिकेश के मुनि की रेती क्षेत्र में लॉकडाउन के बीच अभी तक 2,800 विदेशियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा चुका है. वहीं, क्षेत्र में आने-जाने वाले करीब 10 हजार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है.

पढ़ें:उत्तराखंड: 6 और जमातियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुई मरीजों की संख्या

ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र में बड़ी संख्या में विदेशियों की आमद रहती है. इसी को देखते हुए टिहरी जिला स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा पूरे क्षेत्र में 8 मोबाइल टीमें तैनात की गई हैं, जो विदेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं. इसके साथ ही पुलिस के चेक पोस्टों पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गई है, जो आने-जाने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है.

तपोवन पुलिस चौकी के पास लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उनके द्वारा लगातार आने-जाने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. अभी तक तपोवन पुलिस चौकी पर लगभग 1,700 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है.

स्वास्थ्य परीक्षण के लिए तैनात किए गए चिकित्सकों की टीम के इंचार्ज डॉक्टर जगदीश जोशी ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहले 5 टीमें तैनात की गई थी. अब स्वास्थ्य परीक्षण कर रही टीमों की संख्या बढ़ाकर आठ कर दी है. टीम ने अभी तक 2,800 विदेशी और आने-जाने वाले लगभग 10 हजार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details