ईद-उल फितर पर मांगी गई अमन और चैन की दुआ. रुड़की: आज ईद-उल फितर के त्यौहार पर ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई है. आज ईदगाह में हजारों की संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की है. वहीं ईद की नमाज़ के दौरान शहर काजी मुफ़्ती सलीम ने नशे से बचने का संदेश दिया. साथ ही उन्होंने मुल्क में अमन-ओ-अमान के लिए दुआ भी की. इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए ईदगाह में पुलिस भी मौजूद रहा.
हर्षोल्लास से मनाई गई ईद: बता दें कि आज देशभर में ईद-उल फितर का त्योहार मनाया गया है. रुड़की में भी ईद-उल फितर का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हालांकि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष ईदगाह में लोगों की भारी भीड़ नज़र आई. वहीं शहर की मस्जिदों में भी ईद-उल फितर की नमाज अदा की गई है. ईदगाह में आज मुफ़्ती सलीम के द्वारा नमाज पढ़ाई गई.
ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई. मुफ्ती ने पढ़वाई नमाज: मुफ़्ती सलीम ने बताया कि प्रशासन की ओर से बड़ा सहयोग मिला है. मुफ़्ती सलीम ने बताया कि रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखते हैं, तरावीह पढ़ते हैं, कुरआन की तिलावत करते हैं और जान माल का सदका, जकात भी निकालते हैं. यह ईद की नमाज इन सब चीजों का इनाम लेने का दिन होता है.
ये भी पढ़ें:Chardham Yatra 2023 का शुभारंभ आज, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के खुलेंगे कपाट, मां यमुना की डोली के संग चले सीएम
नशे के खिलाफ संदेश: वहीं ईद की नमाज के बाद मुफ्ती द्वारा दुआ कराई गई. दुआ की गई है कि जिस तरीके से आज नमाज पढ़ी गई है, आगे भी ऐसी ही शान के साथ नमाज पढ़ी जाए. मुफ्ती सलीम ने दुआ के दौरान हिंदुस्तान में युवाओं में बढ़ रहे नशे की लत को लेकर सभी लोगों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को इस नशे की लत से बचा कर रखें. वहीं ईद-उल फितर की नमाज के दौरान ईदगाह के पास सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल भी मौजूद रहा.
हजारों की संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की. नैनीताल में ईद की धूम: सरोवर नगरी नैनीताल में भी ईद उल फितर की धूम रही. नैनीताल में ईद की नमाज धूमधाम के साथ अता की गयी. स्थानीय लोगों के साथ साथ नैनीताल घूमने पहुंचे मुस्लिम पर्यटकों ने भी डीएसए खेल मैदान में ईद की नमाज अता की. नैनीताल के अलावा भीमताल, ज्योलीकोट और भवाली स्थित मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई. मौलाना खालिक ने नमाज अता करवाई.
बागेश्वर में अमन चैन के लिए दुआ:बागनाथ भगवान की नगरी बागेश्वर में भी ईद धूमधाम से मनाई गई. बागेश्वर नगर के अलावा जिले के अन्य हिस्सों में भी ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोग नदीगांव स्थित ईदगाह में एकत्र हुए. जामा मस्जिद के मुफ्ती मोलाना मोहम्मद बिलाल ने ईद की नमाज अदा करवाई.
रुड़की में अमन चैन की मांगी दुआ. श्रीनगर में मनाई गई ईद:गढ़वाल के हृदय स्थल श्रीनगर गढ़वाल में भी ईद धूमधाम से मनाई गई. मुस्लिम समुदाय में ईद को लेकर खासा उत्साह देखा गया. लोगों ने देश में अमन चैन की दुआ की. वहीं ईद को देखते हुए पुलिस प्रशासन सुबह से ही श्रीनगर में चप्पे चप्पे पर तैनात था. पौड़ी से स्पेशल फोर्स को बुलाया गया था.
रुड़की में नमाज पढ़ते लोग काशीपुर में ईद की रौनक: काशीपुर में ईद धूमधाम से मनाई गई. शहर के ईदगाह मैदान में सुबह 9:00 बजे शहर इमाम कारी मुनाजिर हुसैन ने हज़ारों की संख्या में मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की नमाज पढ़वाई. ईद के पावन पर्व पर देश में अमन चैन, शांति व भाईचारे की दुआ की गई. आतंकवाद और शरारती तत्वों से दूरी बनाए रखने की दुआ भी मांगी गई. नमाज के बाद मुस्लिम समाज के मौजूद लोगों ने मिलकर एक दूसरे को ईद-उल-फितर की बधाई दी. इस मौके पर शहर इमाम कारी मुनाजिर हुसैन ने खुदा का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि रमजान के पाक महीने में मुस्लिम भाइयों ने रमजान ए पाक रखकर खुदा की इबादत की है.