उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दहेज नहीं लाने पर विवाहिता को दिया जहर, लक्सर CO को मामले की जानकारी तक नहीं - क्राइम न्यूज

दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर ससुरालियों द्वारा विवाहिता को जहर देकर मारने का प्रयास किया गया.

जहर

By

Published : Jul 30, 2019, 5:40 PM IST

लक्सरः क्षेत्र के खानपुर गांव में दहेज में मोटरसाइकिल व मनमाफिक दहेज नहीं मिलने से नाराज ससुरालियों द्वारा विवाहिता को जहर देकर मारने का प्रयास किया गया. विवाहिता अस्पताल में जिंदगी और मौत के के बीच झूल रही है. पुलिस ने फिलहाल पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर लिए हैं. दूसरी ओर जब इस घटना को लेकर Etv भारत के संवाददाता ने सीओ से जानकारी मांगी तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

विवाहिता को जान से मारने का प्रयास.

जानकारी के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के पदार्था गांव निवासी जाति राम की पुत्री छोटी की शादी करीब 6 वर्ष पूर्व खानपुर तुगलपुर गांव निवासी काला पुत्र सतपाल के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी में मनमाफिक दहेज न मिलने पर ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही छोटी को प्रताड़ित कर रहे थे.

दहेज में बाइक की मांग को लेकर 2 माह पूर्व उसको घर से निकाल दिया गया था, लेकिन बाद में कुछ जिम्मेदार लोगों के बीच में आने से विवाहिता ससुराल वापस आ गई थी. आरोप है कि सोमवार की रात्रि उसका पति घर से बाहर गया हुआ था.

यह भी पढ़ेंः अटल आयुष्मान योजना में गड़बड़ी पर हाई कोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, 2 सप्ताह में मांगा जवाब

इसी बीच सास, ससुर, ननद व देवर द्वारा विवाहिता के साथ न केवल जमकर मारपीट की गई, बल्कि उसे जबरन जहरीले पदार्थ का सेवन भी करा दिया गया. जिस पर विवाहिता की हालत बिगड़ गई. इसी बीच पति के घर आने पर वह उसे इलाज के लिए लक्सर के एक निजी अस्पताल में ले गया.

जहां विवाहिता का इलाज चल रहा है. विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग घर से फरार बताए गए हैं.

मामले को लेकर जब सीओ राजन सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने घटना की बाबत जानकारी होने से इनकार कर दिया, जबकि दूसरी ओर खानपुर थाना पुलिस अस्पताल आकर विवाहिता के बयान दर्ज कर चुकी है. ऐसे में लक्सर सीओ राजन सिंह का घटना से इनकार किया जाना सवालों के घेरे में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details