लक्सरः क्षेत्र के खानपुर गांव में दहेज में मोटरसाइकिल व मनमाफिक दहेज नहीं मिलने से नाराज ससुरालियों द्वारा विवाहिता को जहर देकर मारने का प्रयास किया गया. विवाहिता अस्पताल में जिंदगी और मौत के के बीच झूल रही है. पुलिस ने फिलहाल पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर लिए हैं. दूसरी ओर जब इस घटना को लेकर Etv भारत के संवाददाता ने सीओ से जानकारी मांगी तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
जानकारी के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के पदार्था गांव निवासी जाति राम की पुत्री छोटी की शादी करीब 6 वर्ष पूर्व खानपुर तुगलपुर गांव निवासी काला पुत्र सतपाल के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी में मनमाफिक दहेज न मिलने पर ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही छोटी को प्रताड़ित कर रहे थे.
दहेज में बाइक की मांग को लेकर 2 माह पूर्व उसको घर से निकाल दिया गया था, लेकिन बाद में कुछ जिम्मेदार लोगों के बीच में आने से विवाहिता ससुराल वापस आ गई थी. आरोप है कि सोमवार की रात्रि उसका पति घर से बाहर गया हुआ था.