उत्तराखंड:संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है. इसका असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है. हरिद्वार जनपद के लक्सर में लंढौरा रेलवे स्टेशन पर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने सरकार से लखीमपुर-खीरी घटना में बचे दोषियों की गिरफ्तारी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसानों ने केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त किया जाने की मांग की. हरिद्वार में भारी बारिश के बावजूद कई किसान यूनियनों से जुड़े किसान लंढौरा रेलवे स्टेशन पर जमा हुए हैं. अपनी मांगों पर अड़े किसान रेल ट्रैक के बीचोंबीच धरने पर बैठें हैं. उन्होंने साफ तौर से कहा है जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
रुड़की के खानपुर में भी भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसान रेलवे ट्रैक पर जमा हो गए. भारी बारिश बावजूद किसान लंढौरा रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर बैठे हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में सैकड़ों किसानों ने किसान यूनियन के बैनर तले लखीमपुर-खीरी की घटना में मारे गए किसानों के लिए इंसाफ की मांग करते हुए दो घंटे तक ट्रेन को रोके रखा. प्रशासन द्वारा काफी समझाने के बाद किसान पटरी से उठे.
पढ़ें- रेल रोको आंदोलन: काशीपुर में किसानों ने रोकी ट्रेन, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद