उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजकीय जूनियर हाईस्कूल में धांधली पर शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश - राजकीय जूनियर हाई स्कूल बहादराबाद में धांधली

हरिद्वार के हजारा ग्रांट के राजकीय जूनियर हाईस्कूल में पैसों की धांधली करने का मामला सामने आया है. शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

राजकीय जूनियर हाई स्कूल में पैसों की धांधली का मामला
राजकीय जूनियर हाई स्कूल में पैसों की धांधली का मामला

By

Published : Jun 3, 2021, 3:17 PM IST

हरिद्वार: बहादराबाद के हजारा ग्रांट के राजकीय जूनियर हाईस्कूल में पैसों की धांधली करने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर शिक्षा अधिकारी विद्या शंकर चतुर्वेदी ने जांच के आदेश दिए हैं. आपको बता दें कि राजकीय जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी को लेकर विवादों के घेरे में हैं. स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने प्रधानाध्यापिका पर भ्रष्टाचार कर धोखाधड़ी से सरकारी धन गबन करने के गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद मामला शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के संज्ञान तक पहुंचा.

राजकीय जूनियर हाई स्कूल में धांधली
पढ़ें: थाना बहादराबाद में 2 महिला पुलिसकर्मी सहित पांच कोरोना संक्रमित

जिला शिक्षा अधिकारी, विद्या शंकर चतुर्वेदी से जब इस विषय में बात की गई तो उनका कहना है कि, इस मामले में जांच उच्च शिक्षा अधिकारी बहादराबाद को सौंप दी है. जांच होने के पश्चात जो भी दोषी पाए जाते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई किस प्रकार की होगी या दोष के प्रकार पर निर्भर करता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Haridwar

ABOUT THE AUTHOR

...view details