हरिद्वार:साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बेटियों के लिए 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान के लिए सरकार ने 100 करोड़ का बजट भी रखा है. इस अभियान के तहत लोगों को बेटियों के साथ हो रहे भेदभाव के लिए जागरूक किया जाता है. साथ ही बेटियों के अस्तित्व को बचाकर, शिक्षित, समाजिक और वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाया जाता है. अब इस अभियान के तहत हरिद्वार में शिक्षा विभाग ने समाजसेवी डॉ. मनु शिवपुरी को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
हरिद्वार: 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की ब्रांड एंबेसडर बनीं मनु शिवपुरी - 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की ब्रांड एंबेसडर बनीं मनु शिवपुरी
हरिद्वार में शिक्षा विभाग ने समाजसेवी डॉ. मनु शिवपुरी को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
इस मौके पर हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत हरिद्वार में शिक्षा विभाग कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसके साथ लक्ष्य रखा गया है कि प्रति ब्लॉक स्तर पर जितनी भी समाजसेवी महिलाएं हैं, जो शिक्षा विभाग के साथ मिलकर कार्य करती हैं उनको ब्रांड एंबेसडर घोषित किया जाए. हरिद्वार में 6 ब्लॉक हैं. सभी ब्लॉक स्तर पर ब्रांड एंबेसडर बनाये गये हैं, इसमें हरिद्वार से डॉ. मनु शिवपुरी को चुना गया है.
पढ़ें-पिथौरागढ़: वैली ब्रिज टूटने की होगी जांच, ठेकेदार के खिलाफ दर्ज हुई FIR
हरिद्वार की ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर समाजसेवी डॉ. मनु शिवपुरी काफी खुश नजर आई. उन्होंने कहा हरिद्वार में शिक्षा विभाग द्वारा बेटियों के लिए लगातार अच्छा काम किया जा रहा है. आज बेटियों को बचाने के लिए बहुत से काम देश में हो रहे हैं. उन्होंने कहा देश में महिला दिवस मनाया जाता है मगर हमें महिला दिवस नहीं मानसिकता परिवर्तन दिवस चाहिए. जब समाज की मानसिकता में परिवर्तन आएगा तब ही हमारे अधिकार एक जैसे होंगे.
TAGGED:
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान