रुड़कीः कानूनगोयान मोहल्ला स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में कारोबारी की गलती की वजह से विस्फोट हुआ था. यह खुलासा गोदाम में सामान रखने आए ई रिक्शा चालक ने किया है. ई रिक्शा चालक की मानें तो हादसा एक गन से अनार चलाकर दिखाते समय हुआ था. इस दौरान गन से चिंगारी निकली थी. जिसकी वजह से गोदाम में आग लग गई थी. वहीं, पुलिस ने ई रिक्शा चालक के बयान दर्ज कर लिए हैं.
बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के कानूनगोयान मोहल्ला निवासी आलोक जिंदल ने घर के सामने ही अवैध पटाखा फैक्ट्री चला रखी थी. बीती 20 फरवरी को इस अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था. जिसमें दो नाबालिग कर्मचारियों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में दो लोग ग्राहक भी शामिल थे. इसके अलावा कारोबारी के भतीजे समेत तीन लोग भी झुलस गए थे. जिसमें एक रामनगर निवासी ई रिक्शा चालक सूरज और एक कारोबारी का कर्मचारी नीरज निवासी ढंडेरा भी शामिल था. नीरज को उपचार के बाद छुट्टी मिल गई थी.
ये भी पढ़ेंःआग लगने के बाद शटर बंद कर भाग गया था मालिक, 4 लोग अंदर जिंदा जले थे, परिजनों ने दी तहरीर