उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में हिचकोले खाते रोड पर पलटा यात्रियों से भरा ई-रिक्शा, मची चीख पुकार

रुड़की रामपुर चुंगी से मेन बाजार वाले रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सवारियां ले जा रहा एक ई-रिक्शा अचानक पलट गया. ई-रिक्शा पलटसे से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं हादसे में किसी भी यात्री को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 3, 2023, 2:26 PM IST

Updated : May 3, 2023, 4:04 PM IST

रोड पर पलटा यात्रियों से भरा ई-रिक्शा

रुड़की:रामपुर चुंगी से मेन बाजार वाली रोड पर एक यात्रियों से भरी ई-रिक्शा अचानक से पलट गई. वहीं ई-रिक्शा पलटने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और यात्रियों को किसी तरह से बाहर निकाला. गनीमत रही कि ई-रिक्शा पलटने से कोई भी यात्री ज्यादा घायल नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि मार्ग की हालत खस्ता है और आए दिन लोगों को हिचकोले खाते हुए सफर करना पड़ता है.

बता दें कि रुड़की मेन बाजार से रामपुर जाने वाली रामपुर रोड की हालत बेहद ही खस्ता हो गई है. इस रोड पर जगह-जगह गहरे गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं, वहीं सड़क पर गड्ढों के कारण यहां रोजाना ई-रिक्शा, पलटने जैसी घटनाएं हो रही हैं. लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी इस सड़क की सुध लेने को तैयार नहीं हैं. वहीं जिम्मेदार विभाग पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है.
पढ़ें-हल्द्वानी में स्कूटी का टायर फटने से बेटी की मौत, पिता गंभीर घायल

इस कारण यहां पर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गनीमत रही कि ई-रिक्शा पलटने की इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा में 6 यात्री सवार थे. हालांकि बरसात के मौसम में इस सड़क पर पानी भर जाता है, जिसकी वजह से सड़क पर बने गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं, जो हादसों को दावत दे रहे हैं. वहीं मार्ग पर गड्ढे होने से लोगों को आवाजाही में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

Last Updated : May 3, 2023, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details