हरिद्वार:धर्मनगरी में ई-चालान की शुरुआत हो गई है. अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को चालान के तौर पर कागज का स्लीप पकड़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिसे लेकर एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों को ई-चालान मशीनों के इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी गई.
साथ ही ई-चालान मशीनें भी बांटी गई. बता दें कि ई-चालान से वाहन की डिटेल और चालान संबंधी कार्रवाई की पूरी डिटेल कंट्रोल रूम के सर्वर में सेव हो जाएगी. पुलिस कर्मचारियों को सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी. इससे कागज की बचत होगी. साथ ही इससे पुलिस अधिकारियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी.