हरिद्वारःबीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम (Dushyant Kumar Gautam) ने आम आदमी पार्टी की मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना (Aap free pilgrimage scheme) की घोषणा को झूठ का पुलिंदा बताया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि आप के नेताओं ने हरिद्वार को बदनाम किया था और अब उसी पार्टी के लोग हरिद्वार से अपनी योजना की गारंटी के कार्ड बांट रहे हैं.
दरअसल, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ओर से वोटर्स को लुभाने के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना (free pilgrimage scheme) की घोषणा की गई है. इस घोषणा के तहत हरिद्वार में गारंटी कार्ड बनाने की शुरुआत की गई है. आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल योजना के गारंटी कार्ड (ajay kothiyal launches muft tirth yatra yojana guarantee card) भी बांट चुके हैं.
ये भी पढ़ेंःअजय कोठियाल ने लॉन्च की 'तीर्थ यात्रा' योजना गारंटी कार्ड, मां गंगा से लिया जीत का आशीर्वाद