उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुष्यंत कुमार ने 'मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना' को बताया झूठ का पुलिंदा, आप पर जमकर साधा निशाना - uttarakhand latest news

आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार से मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना (aap free pilgrimage scheme) का गारंटी कार्ड लॉन्च किया है. जिस पर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने आप की इस घोषणा को झूठ का पुलिंदा करार दिया है.

dushyant kumar gautam  free pilgrimage scheme
दुष्यंत कुमार गौतम का बयान

By

Published : Nov 26, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 4:51 PM IST

हरिद्वारःबीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम (Dushyant Kumar Gautam) ने आम आदमी पार्टी की मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना (Aap free pilgrimage scheme) की घोषणा को झूठ का पुलिंदा बताया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि आप के नेताओं ने हरिद्वार को बदनाम किया था और अब उसी पार्टी के लोग हरिद्वार से अपनी योजना की गारंटी के कार्ड बांट रहे हैं.

दरअसल, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ओर से वोटर्स को लुभाने के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना (free pilgrimage scheme) की घोषणा की गई है. इस घोषणा के तहत हरिद्वार में गारंटी कार्ड बनाने की शुरुआत की गई है. आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल योजना के गारंटी कार्ड (ajay kothiyal launches muft tirth yatra yojana guarantee card) भी बांट चुके हैं.

दुष्यंत कुमार ने मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना को बताया झूठ का पुलिंदा.

ये भी पढ़ेंःअजय कोठियाल ने लॉन्च की 'तीर्थ यात्रा' योजना गारंटी कार्ड, मां गंगा से लिया जीत का आशीर्वाद

वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम (Uttarakhand BJP incharge Dushyant Kumar Gautam) ने आप की इस घोषणा को झूठ का पुलिंदा करार दिया है. दुष्यंत कुमार ने कहा कि आप की तीर्थ यात्रा की घोषणा झूठ है. दिल्ली में भी तीर्थ यात्रा शुरू की थी, लेकिन तीर्थ यात्रा पर गए बुजुर्गों को बसें बीच सड़क पर ही छोड़कर वापस लौट आई.

ये भी पढ़ेंःआप की फ्री बिजली का दौड़ा 'करंट', 10 लाख से ज्यादा परिवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन

दुष्यंत कुमार गौतम का कहना है कि कोरोना काल में आप के नेताओं ने ही कहा था कि पूरे देश मे हरिद्वार से ही कोरोना फैला था, हरिद्वार को बदनाम करने वाले लोग यहां से तीर्थ यात्रा की गारंटी कार्ड बांट रहे हैं. उन्होंने ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं और बुजुर्गों को पेंशन मिल नहीं रही और अरविंद केजरीवाल पंजाब में झूठी घोषणाएं कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 26, 2021, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details