लक्सर: भोगपुर क्षेत्र में गंगा नदी पार करते समय एक सपेरा नदी की तेज धारा में बह गया. जिसके बाद साथ में रहे युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी में कई घंटों तक कॉम्बिंग की लेकिन उसके बाद सपेरे का पता नहीं चल सका.
गंगा नदी पार करते समय तेज बहाव में बहा सपेरा, पुलिस ने घंटों की जल कॉम्बिंग - Haridwar
गंगा नदी पार करते समय एक सपेरा नदी की तेज धारा में बह गया. जिसके बाद साथ में रहे युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी में कई घंटों तक कॉम्बिंग की लेकिन उसके बाद सपेरे का पता नहीं चल सका.
जानकारी के मुताबिक घिससुपुर गांव निवासी सपेरा कैलाशनाथ अपने पुत्र संजूनाथ और भतीजे सज्जन नाथ के साथ भोगपुर क्षेत्र से गंगा नदी पार करके लालढांग क्षेत्र में स्थित एक पीर बाबा की मजार पर जा रहे थे, कि तभी संजूनाथ और सज्जन नाथ नदी पार कर दूसरे किनारे पर पहुंच गए लेकिन कैलाशनाथ नदी की तेज बहाव में बह गए.
जिसके बाद संजूनाथ ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रमीणों के साथ नदी में कई घंटो तक जल कॉम्बिंग की लेकिन कैलाशनाथ का कोई पता नहीं चल सका.