उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पंचायत चुनाव में धड़ल्ले से हो रही शराब की सप्लाई, ग्रामीणों ने पकड़ा जखीरा, VIDEO वायरल - बाइक पर शराब ले जा रहे युवक को पकड़ा

हरिद्वार में पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. चुनाव में शराब की सप्लाई भी बढ़ चुकी है. इसी के तहत बहादराबाद थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने बाइक पर शराब ले जा रहे युवक को पकड़ा (young man arrested carrying alcohol on bike) है. ग्रामीणों ने युवक का वीडियो भी बनाया है, जो पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. अब पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 19, 2022, 11:26 AM IST

हरिद्वार:जिला पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election) की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्याशी धड़ल्ले से शराब की सप्लाई उनके बीच पहुंचाने में जुटे हैं. रविवार रात बहादराबाद थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा बाइक पर ले जाई जा रही शराब (People caught liquor in Bahadarabad) को पकड़ा. पुलिस मौके पर पहुंचती, उससे पहले ही चुनाव प्रत्याशी के समर्थकों ने मौके पर पहुंच बाइक को छुड़ा लिया और फरार हो गए. अब बहादराबाद पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.

बता दें कि हाल ही में पथरी थाना क्षेत्र में वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्याशी पति द्वारा पिलाई गई जहरीली शराब पीने से करीब दर्जन भर लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद जिला एवं पुलिस प्रशासन ने पूरे जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. इसमें पुलिस ने हजारों लीटर कच्ची व भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी बरामद की है. अधिकारियों का दावा है कि अब चुनाव के दौरान कहीं शराब नहीं परोसी जा रही है. लेकिन पुलिस प्रशासन के इन दावों की हवा रविवार रात उस समय निकल गई जब बहादराबाद क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक बाइक सवार युवक को शराब के साथ पकड़ (Bike riding youth caught with alcohol) लिया.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार: मानसिक रूप से बीमार लापता नवविवाहिता होटल में मिली, एक युवक भी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि इस बाइक सवार युवक की बाइक पर पीछे एक सफेद कट्टे में अंग्रेजी शराब की बोतलें भरी हुई थी. लोगों ने इसे जैसे ही रोका तो इसने अपने साथियों को फोन कर दिया. इससे पहले लोग पुलिस को मौके पर बुला पाते मौके पर पहुंचे एक प्रत्याशी समर्थकों ने दबंगई दिखाते हुए बाइक को मौके से छुड़ा लिया और उसे साथ लेकर फरार हो गए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पकड़ी शराब की वीडियो बनाकर बहादराबाद थाना पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि प्राप्त हुई वीडियो के आधार पर बाइक चला रहे युवक का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी समय पर सूचना देने की अपील की है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details