उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पंचायत चुनाव: रुड़की में मतगणना स्थल पर आया सांप, पुलिस ने लाठी से भगाया - Haridwar Panchayat Election News

हरिद्वार पंचायत चुनाव की मतगणा जारी है. मतगणना में कई दिलचस्प वाकए भी हो रहे हैं. रुड़की में मतगणना स्थल पर भीड़ ज्यादा होने पर पुलिस ने लाठी फटकारी. वहीं मतगणना स्थल पर सांप निकला. इसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई. पुलिस ने किसी तरह सांप को मतगणना स्थल से बाहर भगाया.

Haridwar Panchayat elections
हरिद्वार पंचायत चुनाव

By

Published : Sep 29, 2022, 9:13 AM IST

Updated : Oct 18, 2022, 4:09 PM IST

रुड़की:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान प्रतियाशियों के समर्थकों की भीड़ कम करने के लिए देर रात पुलिस ने बल का प्रयोग किया है. दरअसल सड़क पर खड़े समर्थकों पर पुलिस द्वारा लाठियां फटकारी गईं. इस दौरान समर्थकों में भगदड़ मच गई. दरअसल सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए थे. उधर मतगणना स्थल के पास एक सांप भी आ गया. इस कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

मतगणना केंद्र पर निकला सांप: बता दें कि रुड़की में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना की जा रही थी. देर रात तक भी मतगणना जारी रही. इसी दौरान देर रात डीएवी डिग्री कॉलेज के मुख्य द्वार पर अचानक एक 5 फीट लंबा सांप निकल आया. सांप को देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं पुलिसकर्मी भी डंडों से सांप को भगाने लगे.

वहीं किसी तरह से सांप को मतगणना केंद्र से बाहर निकाला गया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं लोगों को डर बना रहा कि डीएवी डिग्री के ग्राउंड में और भी सांप हो सकते हैं, पुलिस ने भी लोगों को एहतियात बरतने की लाउडस्पीकर के माध्यम से सलाह दी.

मतगणना स्थल पर आया सांप

लक्सर में डीएम ने लिया मतगणना का जायजा: लक्सर स्थित केवी इंटर कॉलेज में बने मतगणना केंद्र पर पंचायत चुनाव की मतगणना लगातार जारी है. हरिद्वार के डीएम विनय शंकर देर रात मतगणना केंद्र पहुंचे और अधीनस्थ अधिकारियों से मतगणना का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि सुबह तक मतगणना का कार्य पूरा कर सभी सीटों के चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: रुड़की में प्रत्याशी को पीटा, कपड़े फाड़े, आरोपी बोले- ये तो ट्रेलर, फिल्म अभी बाकी है

धीमी गति से चल रही मतगणना प्रक्रिया पर डीएम ने बताया कि रात होने पर आधा स्टाफ काम कर रहा है और काउंटिंग टेबल की संख्या भी घटा दी गई है. प्रत्याशियों की संतुष्टि के लिए कई सीटों पर रिकाउंटिंग की जा रही है. इन्हीं कारणों से ही मतगणना में देरी हो रही है. लेकिन उनकी प्राथमिकता यही है कि चुनाव परिणाम से प्रत्याशी की संतुष्टि जरूर की जाए. हालांकि अभी तक लक्सर में जिला पंचायत की छह सीटों में से एक भी सीट का परिणाम घोषित नहीं किया गया है. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि जिला पंचायत की मतगणना में बूथों की संख्या ज्यादा है.

Last Updated : Oct 18, 2022, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details