हरिद्वार: त्योहारी सीजन आते ही प्रशासन को हरिद्वार की सड़कों पर हुए अवैध अतिक्रमण की याद आ गई है. जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस और तमाम संबंधित विभागों के अधिकारियों ने शनिवार दोपहर से क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किए गए तमाम अवैध अतिक्रमण ऊपर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी. इस कार्रवाई के दौरान कई जगह प्रशासन को लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा.
हरिद्वार की तमाम सड़कों चौक चौराहों और बाजारों में जमकर अतिक्रमण किया गया है. जिस कारण रोजाना शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रहती है. पूरे साल न तो पुलिस और न ही प्रशासन को इन अतिक्रमणों की याद आती है. अब त्योहारी सीजन में दीपावली पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस और तमाम संबंधित विभागों को सख्त आदेश देकर शनिवार से हरिद्वार में सड़कों पर किए गए तमाम अवैध अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं.
साथ ही पुलिस को भी यह हिदायत दी गई है कि अतिक्रमण हटने के बाद उस स्थान पर दोबारा अतिक्रमण ना हो इसकी जिम्मेदारी संबंधित थाने और कोतवाली की रहेगी. इसके बाद भी अतिक्रमण होता है तो उस थाने या कोतवाली का प्रभारी इसके लिए जिम्मेदार होगा. जिसके बाद शनिवार को पुलिस व प्रशासन ने भगत सिंह चौक से लेकर दुर्गा चौक तक के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की.