उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक्शन में हरिद्वार प्रशासन, त्योहार से पहले अतिक्रमण पर चलाया पीला पंजा

हरिद्वार में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान (encroachment removal campaign in haridwar) चलाया गया. इसके तहत ज्वालापुर क्षेत्र में चिन्हित अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया. त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.

By

Published : Oct 15, 2022, 3:17 PM IST

administration started the encroachment removal campaign in Haridwar
त्योहारी सीजन आते ही एक्शन में प्रशासन

हरिद्वार: त्योहारी सीजन आते ही प्रशासन को हरिद्वार की सड़कों पर हुए अवैध अतिक्रमण की याद आ गई है. जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस और तमाम संबंधित विभागों के अधिकारियों ने शनिवार दोपहर से क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किए गए तमाम अवैध अतिक्रमण ऊपर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी. इस कार्रवाई के दौरान कई जगह प्रशासन को लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा.

हरिद्वार की तमाम सड़कों चौक चौराहों और बाजारों में जमकर अतिक्रमण किया गया है. जिस कारण रोजाना शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रहती है. पूरे साल न तो पुलिस और न ही प्रशासन को इन अतिक्रमणों की याद आती है. अब त्योहारी सीजन में दीपावली पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस और तमाम संबंधित विभागों को सख्त आदेश देकर शनिवार से हरिद्वार में सड़कों पर किए गए तमाम अवैध अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं.

त्योहारी सीजन आते ही एक्शन में प्रशासन

साथ ही पुलिस को भी यह हिदायत दी गई है कि अतिक्रमण हटने के बाद उस स्थान पर दोबारा अतिक्रमण ना हो इसकी जिम्मेदारी संबंधित थाने और कोतवाली की रहेगी. इसके बाद भी अतिक्रमण होता है तो उस थाने या कोतवाली का प्रभारी इसके लिए जिम्मेदार होगा. जिसके बाद शनिवार को पुलिस व प्रशासन ने भगत सिंह चौक से लेकर दुर्गा चौक तक के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की.

बाजार कब होंगे अतिक्रमण मुक्त: हरिद्वार ज्वालापुर और कनखल के तमाम बाजारों में दुकानदारों द्वारा जमकर अवैध अतिक्रमण किया है. जिसके चलते बाजारों की सड़कों पर दिन भर न केवल जाम की स्थिति बनी रहती है. लोगों का चलना फिरना भी मुहाल रहता है. हर बार पुलिस प्रशासन बाजार से भी अतिक्रमण हटाने की बात तो करता है. लेकिन व्यापारियों के विरोध के चलते अक्सर यह अभियान खटाई में पड़ जाता है.

क्या कहते हैं अधिकारी: अतिक्रमण हटाओ अभियान की अगुवाई कर रहे अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने बताया शुक्रवार को जिलाधिकारी द्वारा एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें तमाम सरकारी विभागों को शहर के तमाम अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए. जिस डिपार्टमेंट की संपत्ति होगी उस डिपार्टमेंट का अधिकारी साथ रहेंगे.

शनिवार को भगत सिंह चौक से लेकर दुर्गा चौक तक अतिक्रमण हटाने का हमारा लक्ष्य है. शुक्रवार को बैठक में 17 विभागों ने लिख कर दिया है कि हमारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण है. अतिक्रमण वाले स्थानों को पहले ही चिन्हित किया जा चुका है. उसी के अनुरूप उन अतिक्रमण को हटाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details