उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस की सख्ती से जलालपुर में नहीं हो पाई महापंचायत, DM बोले- कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं - Kali Sena Mahapanchayat

पुलिस-प्रशासन की सख्ती के कारण हरिद्वार के डाडा जलालपुर में महापंचायत नहीं हो पाई है. जिलाधिकारी रवि शंकर पांडेय (Haridwar District Magistrate Ravi Shankar Pandey) ने कहा कि काली सेना महापंचायत के आयोजकों की ओर से कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कोई अनुमति नहीं ली गई थी. ऐसे में वहां कार्यक्रम अवैधानिक था और कोई आयोजन हुआ भी नहीं है. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. जिनसे शांति भंग की आशंका थी उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

haridwar latest news
जिलाधिकारी रवि शंकर पांडेय

By

Published : Apr 27, 2022, 1:56 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 2:11 PM IST

हरिद्वार:हरिद्वार के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर हुए पथराव (Haridwar Dada Jalalpur Violence) के विरोध में काली सेना के महापंचायत (Haridwar Kali Sena Mahapanchayat) के ऐलान के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिलाधिकारी रवि शंकर पांडेय (Haridwar District Magistrate Ravi Shankar Pandey) ने कहा कि काली सेना महापंचायत के आयोजकों की ओर से कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कोई अनुमति नहीं ली गई थी. ऐसे में वहां कार्यक्रम अवैधानिक था और कोई आयोजन हुआ भी नहीं है. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है, जो लोग शांति के लिए खतरा बन सकते थे उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

माहौल खराब करने का अधिकार किसी को नहीं:जिलाधिकारी ने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. ना किसी व्यक्ति विशेष या संप्रदाय विशेष को ये अधिकार है कि वो माहौल खराब करे. सभी लोग भाईचारे से आपस में रहें, ये हम सब का धर्म है और हम सब का फर्ज है, जिसे सुनिश्चित करें. सही और गलत अरेस्ट का फैसला न्यायालय करती है, प्रशासन ने जो उचित समझा वो कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि बीते दिन प्रशासन ने डाडा जलालपुर गांव के 5 किलोमीटर की परिधि में धारा 144 लगाने का आदेश जारी कर दिया था. किसी भी प्रकार के आयोजन को प्रतिबंधित कर दिया था.

पढ़ें-डाडा जलालपुर महापंचायत: स्वामी आनंद स्वरूप और स्वामी परमानंद अरेस्ट, SC की सख्ती के बाद 33 लोग पाबंद

पुलिस रखे हुए है पैनी नजर: इस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुछ गिरफ्तारियां भी की गई हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति या संगठन को शांति व्यवस्था बिगड़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती है जो भी इस तरह का कार्य करेगा, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने की गिरफ्तारियां:पुलिस द्वारा डाडा जलालपुर और उसके आस पास के गांव हसनपुर, मदनपुर, डाडा पट्टी, खुब्बनपुर, लतीफपुर, बहबलपुर, मानक माजरा, अकबरपुर कालसो, खेड़ी शिकरापुर, सिकरौंडा, हालू माज़रा आदि में धारा 144 लागू की गई है. जहां पर पांच डिप्टी एसपी, 65 एसआई, डेढ़ सौ कांस्टेबल, 30 महिला कांस्टेबल, 6 कंपनी पीएससी की तैनाती की गई है. साथ ही पूरे क्षेत्र में ड्रोन से नजर बनाए रखी जा रही है. इसी के साथ ही अब तक कुल 6 गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की गई हैं. जिसमें स्वामी आनंद स्वरूप, स्वामी दिनेशानंद भारती, स्वामी परमानंद, स्वामी आत्मानंद भारती, गिरीश चंद्र मिश्रा, विनोद महाराज को अरेस्ट किया गया है.

Last Updated : Apr 27, 2022, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details