हरिद्वारःइस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन (Lunar Eclipse on Kartik Purnima) पड़ रहा है. लेकिन भारत में चंद्र ग्रहण शाम 5:15 बजे शुरू होगा. जबकि, हरिद्वार में 5:21 बजे शुरू होगा, जो शाम 6:30 बजे खत्म होगा. ऐसे में भारत में करीब सवा घंटा चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. इसके अलावा सूतक काल सुबह 8:25 बजे शुरू हो गया है. इसके चलते हरिद्वार के सभी मठ मंदिरों की मूर्तियों को ढककर मंदिरों के कपाट बंद (doors of Math temples were closed in Haridwar) कर दिए गए हैं. जो शाम 6:30 बजे समाप्त होगा.
इसके अलावा कोई भी धार्मिक मांगलिक कार्य सूतक काल के दौरान नहीं किया जाता है. आज विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती भी 7:45 बजे चंद्र ग्रहण के बाद की जाएगी. ज्योतिषियों की मानें तो चंद्र ग्रहण के दौरान कभी भी कोई शुभ काम या देवी-देवताओं की पूजा नहीं करनी चाहिए. इस दौरान न ही भोजन पकाना चाहिए और न ही कुछ खाना-पीना चाहिए. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को ग्रहण नहीं देखना चाहिए और न ही घर से बाहर जाना चाहिए. चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी समेत अन्य पेड़-पौधों नहीं छूना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः 7 ग्रह प्रभावित होंगे इस चंद्रग्रहण में, राशि अनुसार उपायों से होगी तन-मन-धन की सुरक्षा