हरिद्वार: उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर रोक लगी है. इसके चलते कांवड़ियों के हरिद्वार आने पर रोक है. जिला प्रशासन द्वारा कांवड़ियों को बॉर्डर पर गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा है. लोगों की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखते हुए जिला प्रशासन ने बॉर्डर और चेक पोस्ट पर गंगाजल से भरे टैंकर तैनात किए हैं.
इसके अलावा यूपी, हरियाणा के 7 जिलों में गंगा जल के टैंकर पहुंचाये जा चुके हैं. जो लोग गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं, उन्हें बॉर्डर पर ही टैंकर से गंगाजल दिया जा रहा है. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस जा सकें, इसके लिए अब तक 40 से ज्यादा टैंकर बॉर्डर पर गंगाजल भरकर भेजे जा चुके हैं.