उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ियों के लिए बॉर्डर पर है गंगाजल की व्यवस्था, हरिद्वार में प्रवेश निषेध - Kanwar Yatra in Uttarakhand

कोविड के कारण उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध है. इसको लेकर प्रशासन ने बॉर्डर पर ही कांवड़ियों के लिए गंगाजल की व्यवस्था की है.

arrangement-of-gangajal
बॉर्डर पर गंगाजल की व्यवस्था

By

Published : Jul 31, 2021, 3:55 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर रोक लगी है. इसके चलते कांवड़ियों के हरिद्वार आने पर रोक है. जिला प्रशासन द्वारा कांवड़ियों को बॉर्डर पर गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा है. लोगों की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखते हुए जिला प्रशासन ने बॉर्डर और चेक पोस्ट पर गंगाजल से भरे टैंकर तैनात किए हैं.

इसके अलावा यूपी, हरियाणा के 7 जिलों में गंगा जल के टैंकर पहुंचाये जा चुके हैं. जो लोग गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं, उन्हें बॉर्डर पर ही टैंकर से गंगाजल दिया जा रहा है. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस जा सकें, इसके लिए अब तक 40 से ज्यादा टैंकर बॉर्डर पर गंगाजल भरकर भेजे जा चुके हैं.

बॉर्डर पर गंगाजल की व्यवस्था

ये भी पढ़ें:हरिद्वार से दूसरे राज्यों को भेजा गया 3 हजार गंगाजल की बोतलें, कांवड़ियों को मिलेगी मदद

इसके साथ ही जिन जिलों से गंगाजल की डिमांड आ रही है, वहां टैंकरों से गंगाजल भिजवाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि गंगाजल लेने के लिए कांवड़िए प्रतिबंध के बावजूद भी आने का अलग-अलग तरीकों से प्रयास कर रहे हैं. जो कांवड़िए हरिद्वार में प्रवेश कर रहे हैं, उन्हें कोविड गाइडलाइन के अनुसार क्वारंटाइन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details