हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे पुलिस के साथ भी मारपीट करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. बुधवार देर रात आपस में झगड़ा कर रहे दो युवकों को समझाने गई चीता पुलिस के साथ हाथापाई की गई. वहीं, सूचना पर जब दारोगा सिपाही के साथ मौके पर पहुंचे तो दबंगों ने दारोगा के साथ धक्का मुक्की करते हुए उनकी वर्दी ही फाड़ डाली. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए एक आरोपी का भाई देहरादून एलआईयू कार्यालय में तैनात है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 1:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि रोशनाबाद क्षेत्र में दो पक्ष आपस में झगड़ा कर रहे हैं. वहीं, सूचना के आधार पर रात्रि गश्त पर तैनात चीता पुलिस के सिपाहियों को मौके पर भेजा गया. वहीं, इस दौरान शराब के नशे में धुत इन युवकों को सिपाहियों ने खूब समझाने की कोशिश की, लेकिन इन्होंने सिपाहियों के साथ ही बदसलूकी और धक्का-मुक्की कर दी. जिसके बाद सिपाहियों ने थाना सिडकुल पुलिस को सूचित किया. सूचना के आधार पर गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक अर्जुन ने जब दोनों को समझाने का प्रयास किया तो नशे में धुत दबंगों ने पहले तो उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी और फिर उनकी वर्दी फाड़ दी.