रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में बोट क्लब रोड के पास एक सिपाही नशे की हालत में कार के अंदर निर्वस्त्र हालत में मिला. बताया जा रहा है कि ये पुलिसकर्मी पुलिस लाइन से ढाई माह से गायब चल रहा है. जो आज निर्वस्त्र हालत में कार से घूमते हुए मिला है. दरअसल एक कार से मामूली साइड लगने के बाद यह मामला सामने आया. वहीं, नशे में सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में सिपाही के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि कोतवाली पुलिस के मुताबिक आरोपी सिपाही लक्ष्मी प्रसाद हरिद्वार पुलिस लाइन में तैनात है. वह पूर्व में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में भी तैनात रह चुका है. लक्ष्मी प्रसाद बुधवार की रात कार से रुड़की पहुंचा. इस दौरान बोट क्लब रोड के पास एक कार से उसकी कार का साइड लग गया, जिसको लेकर विवाद भी हुआ. वहीं दूसरे कार चालक ने सिपाही को कार के अंदर निर्वस्त्र हालत में देखा तो वह दंग रह गया.
ये भी पढ़ें:Kedarnath Yatra: पैदल मार्ग के हर एक किमी पर तैनात रहेगी मेडिकल टीम