उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इस अस्पताल के OPD में बैठते हैं 'टल्ली' फार्मासिस्ट, देखें वीडियो - भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कुंदन सिंह नाम फार्मासिस्ट

रुड़की के भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट हमेशा शराब के नशे में टल्ली होकर मरीजों को देखता है. पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अनजान बने बैठे हैं.

drunk-pharmacist-captured
'टल्ली' फार्मासिस्ट की तस्वीरें.

By

Published : Feb 19, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 7:02 PM IST

रुड़की: अंगूर की बेटी का नशा जब चढ़ता है तो इंसान अजीब-ओ-गरीब हरकतें कर बैठता है. ऐसा ही एक नजारा रुड़की के भगवानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला. यहां ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट नशे में धुत होकर ओपीडी में आराम फरमाता दिखा. लोगों के शोरगुल से फार्मासिस्ट कुंदन सिंह बेचैन हो उठता है और जाकर सड़क किनारे फुटपाथ पर सो जाता है. बताया जा रहा है कि फार्मासिस्ट नशे का आदी है और अपनी करतूतों की वजह से अक्सर चर्चाओं में रहता है.

रुड़की में नशे में धुत फार्मासिस्ट.

भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कुंदन सिंह फार्मासिस्ट के तौर पर काम करता है और ड्यूटी पर भी नशे में रहने के कारण अक्सर सुर्खियों में रहता है. स्थानीय लोग बताते हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी फार्मासिस्ट की करतूतों से अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, फिर भी फार्मासिस्ट कुंदन सिंह की सेहत पर फर्क पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है.

'टल्ली' फार्मासिस्ट को टांगकर ले जाते हैं लोग.

ये भी पढ़ें:सरकार की बेरुखीः अस्थायी पुलिया पर झूलती 40 परिवारों की जिंदगियां

अपनी आदत से बाज नहीं आने वाला फार्मासिस्ट शुक्रवार को एक बार फिर नशे में टल्ली होकर ओपीडी में जा बैठा. जब मामले की भनक मीडियाकर्मियों को लगी तो उन्होंने इस करतूत को कैमरे में कैद कर लिया. कुछ ही देर में फार्मासिस्ट कुर्सी से उठकर अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर जाकर लेट गया.

'टल्ली' फार्मासिस्ट की तस्वीरें.

पूरे मामले में कार्यकारी चिकित्साधिकारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने मामले से अनजान बनते हुए कहा कि ये उनके विभाग का मामला नहीं है. इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की जाएगी. जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, वो अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Feb 19, 2021, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details