रुड़की: चावमंडी इलाके में नशेड़ी पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पति बालेंद्र ने पत्नी शिवानी को इतनी बुरी तरह के पीटा की वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई. पत्नी को घायल अवस्था में परिजनों ने रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.
पढ़ें-अवैध हथियार के साथ मिले छह जिंदा कारतूस, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पीड़िता ने बताया कि वो घरों में काम करती है. उसी से वो अपना घर चलाती है और बच्चों का पालन-पोषण करती है. जबकि पति नशे का आदी है. आए दिन उससे नशे के लिए पैसों की मांग करता है. स्मैक के लिए शनिवार देर रात को भी आरोपी ने पत्नी से पैसे मांगे थे, जब पत्नी से देने से मना कर दिया तो उसने उसके साथ मारपीट की.
मामला बढ़ा तो आसपास को लोग और परिवार के अन्य सदस्य बीच में आए और उन्होंने महिला को छुड़ाया. महिला को काफी चोटें आई थी. इसके परिजनों ने उसे सिविल लाइन हॉस्पिटल रुड़की में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.