उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छापेमारी से दवा व्यापारियों में हड़कंप, दो मेडिकल स्टोरों पर जड़ा ताला - लक्सर में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी

ड्रग्स विभाग की टीम ने शनिवार को लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर और बीजोपुरा गांव में छापेमारी की. इस दौरान दो दवा व्यापारी अपने मेडिकल स्टोर खुले छोड़कर भाग गए.

Laksar
Laksar

By

Published : Jun 5, 2021, 6:21 PM IST

लक्सर: ड्रग्स विभाग को लगातार लक्सर में नकली और प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने की सूचना मिल रही थी. इसका संज्ञान लेते हुए ड्रग्स विभाग की टीम ने लक्सर में कई मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा. इस दौरान टीम ने दो मेडिकल स्टोर को बंद कर दिया है. वहीं दो मेडिकल स्टोर से दवाइयों के पांच सैंपल लिए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक ड्रग्स विभाग को लक्सर में मेडिकल स्टोरों पर नकली और प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने की सूचनाएं मिल रही थीं. इस शिकायतों का संज्ञान लेते हुए शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर आरती भारती के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर प्रियंका भारद्वाज के साथ संयुक्त रूप एक स्पेशल टीम का गठन किया.

पढ़ें- अब सुधरेगी राज्य के लोगों की सेहत, केंद्र से मिला अब तक का सबसे बड़ा 894 करोड़ का बजट

ड्रग्स विभाग की टीम ने खड़ंजा कुतुबपुर और बीजोपुरा गांव में कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की. ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में भगदड़ मच गई थी. खड़ंजा कुतुबपुर गांव में साबरी मेडिकल स्टोर और उत्तराखंड मेडिकल स्टोर के कागजात तो सही पाए गए हैं, लेकिन कुछ दवाइयां संदिग्ध लग रही थीं, जिनके सैपल लिए गए हैं. वहीं बीजोपुरा गांव में बिना नाम के मेडिकल स्टोर चल रहा था. उस पर ताला लगा दिया गया है. वहीं एक अन्य मेडिकल स्टोर पर भी ताला जड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details