लक्सर: ड्रग्स विभाग को लगातार लक्सर में नकली और प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने की सूचना मिल रही थी. इसका संज्ञान लेते हुए ड्रग्स विभाग की टीम ने लक्सर में कई मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा. इस दौरान टीम ने दो मेडिकल स्टोर को बंद कर दिया है. वहीं दो मेडिकल स्टोर से दवाइयों के पांच सैंपल लिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक ड्रग्स विभाग को लक्सर में मेडिकल स्टोरों पर नकली और प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने की सूचनाएं मिल रही थीं. इस शिकायतों का संज्ञान लेते हुए शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर आरती भारती के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर प्रियंका भारद्वाज के साथ संयुक्त रूप एक स्पेशल टीम का गठन किया.