रुड़की:हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में टिहरी ड्रग्स विभाग की टीम ने एफडीए (Food and Drug Administration) विजिलेंस टीम व मंगलौर पुलिस के साथ मिलकर एक मेडिकल स्टोर और उसके स्वामी के घर छापा मारा. छापेमारी के दौरान टीम ने 3 लाख रुपये की प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद किया. टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
सोमवार को मंगलौर क्षेत्र में हुई ड्रग्स विभाग की छापेमारी के दौरान मंगलौर के दवाई कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा. ड्रग्स इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा ने बताया कि हरिद्वार और रुड़की क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा लगातार प्रतिबंधित दवाइयां बेचे जानी की शिकायत मिल रही थी. इससे बच्चे नशे की चपेट में आ रहे हैं. इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 3 लाख रुपये की प्रतिबंधित दवाइयां कब्जे में ली हैं. इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि 2 आरोपी अभी भी फरार हैं.