लक्सर: कोतवाली थाना क्षेत्र के चिड़ियापुर गांव निवासी एक अधेड़ व्यक्ति लहूलुहान हालत में कोतवाली पहुंचा. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र दिनभर भांग का नशा करता है. नशे की लत को पूरा करने के लिए वह अक्सर घर का सामान बेच देता है. जब पीड़ित ने बेटे को समझाने की कोशिश की तो उसने ईंट से पिता पर हमला कर दिया.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा नशे का आदी है. दिनभर भांग का नशा करता है. नशे की लत पूरी करने के लिए वह घर का सामान भी बेच देता है. इतना ही नहीं अपने घर के आलावा वह पड़ोसियों के घर से भी सामान उठाकर बेच देता है. जिससे तंग आकर पिता ने बेटे को सुधारने के लिए रिश्तेदारों को बुलाया.
ये भी पढ़ें:सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ा कैंटर, चालक की मौके पर ही मौत
पीड़ित पिता ने बताया कि रिश्तेदारों ने युवक को नशे की लत छोड़ने के लिए समझाया. जिस पर वह नाराज हो गया और रिश्तेदारों के जाने के बाद ईंट से उसके ऊपर हमला कर दिया. जिसके कारण वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा और उसका बेटा उसे उसी हालत में छोड़कर भाग गया.
पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस से उसके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेजने की गुहार लगाई. बुजुर्ग का कहना है कि जब तक उसका बेटा घर रहेगा, तब तक वह घर जाने के बजाय कोतवाली में ही पड़ा रहेगा. पुलिस ने बुजुर्ग को मेडिकल कराने के लिए लक्सर के सरकारी अस्पताल भेजा है. एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.