उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में असम का गांजा तस्कर गिरफ्तार, छह किलो माल बरामद - गांजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

हरिद्वार में पुलिस ने एक नशा तस्कर को अरेस्ट किया है. पुलिस पकड़े गए तस्कर से पूछताछ कर रही है. जिससे पता चल सके कि वह कहां से गांजा लाता था और किन लोगों को सप्लाई किया करता था. पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 20, 2023, 9:13 AM IST

हरिद्वार:आए दिन मादक पदार्थों के तस्करों की गिरफ्तारी के बावजूद हरिद्वार में मादक पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार में गांजा सप्लाई करने आए एक तस्कर को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 6 किलो गांजा बरामद किया है.

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के चार्ज संभालने के बाद उनका सबसे ज्यादा फोकस मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाना और तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाना है. आए दिन पुलिस ऐसे मादक पदार्थों के तस्करों को सलाखों के पीछे भी पहुंचाती रही है. लेकिन बावजूद इसके मादक पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह हो गया है कि अब तस्कर दूसरे जिलों और प्रदेशों से आकर हरिद्वार में मादक पदार्थ की सप्लाई करने में लगे हुए हैं. कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने रविवार देर शाम उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 6 किलो गांजा बरामद किया है.
पढ़ें-चंपावत में 50 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर भी निकला

एसएसआई हरिद्वार आनंद मेहरा ने बताया कि खड़खड़ी चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गुवाहाटी आसाम निवासी सागर उर्फ सनी को गिरफ्तार किया है. वह देहरादून जिले के रायवाला हरिपुर इलाके में रहकर आसपास के क्षेत्रों में गांजा सप्लाई किया करता था. आरोपी पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. पकड़े गए आरोपी से अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वह हरिद्वार के किन इलाकों में कहां-कहां और किस-किस को गांजा की सप्लाई करता था. पूछताछ में जिन लोगों के नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ भी पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details