उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: ड्रग इंस्पेक्टर ने की कार्रवाई, मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज - health news in luksar

मामला बीते माह एक नवजात शिशु और प्रसूता की आशीर्वाद नर्सिंग होम में हुई मौत से जुड़ी है. जिसके बाद इंस्पेक्टर द्वारा नर्सिंग होम को सील कर दिया गया था. वहीं, स्टोर संचालक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

etv bharat
मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Feb 1, 2020, 10:50 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 11:49 PM IST

लक्सर: बीते माह एक नवजात शिशु और प्रसूता की आशीर्वाद नर्सिंग होम में मौत हो गई थी. इसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने नर्सिंग होम के मेडिकल स्टोर की दवाइयों की जांच की. वहीं, जांच में ये मेडिकल स्टोर अवैध पाया गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए बीते दिन इस मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया था. वहीं, अब ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा पुलिस कोतवाली में स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दरअसल, बीते माह एक नवजात शिशु और प्रसूता की मौत के बाद ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा नर्सिंग होम को सील कर दिया गया था. मामले की जांच के लिए सीएमओ के आदेश पर ड्रग इंस्पेक्टर ने आशीर्वाद नर्सिंग होम के मेडिकल स्टोर की दवाइयों की जांच की. जिसपर संचालक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस नहीं दिखा सका और ना ही दवाइयों का कोई बिल. जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर की कुछ प्रतिबंधित दवाओं को कब्जे में लेते हुए मेडिकल स्टोर के सीज कर दिया था. वहीं, अब ड्रग इंस्पेक्टर की तहरीर पर पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है..

ये भी पढ़े:नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने दोषी को सुनाई 20 साल की सजा

वहीं, ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने कहा कि 30 जनवरी को आशीर्वाद नर्सिंग होम के मेडीकल से कुछ दवाइयां कब्जे में ली गई थी. नर्सिंग होम के मेडिकल स्टोर पर ना लाइसेंस, ना फार्मेसिस्ट और ना ही कोई डॉक्टर था. जानकारी के मुताबिक, मेडिकल स्टोर अमित राय का था, जो मौके से फरार हो गया. वहीं, अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया है.

Last Updated : Feb 1, 2020, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details