उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई, कई क्लीनिकों पर लगा ताला - drug inspector takes Action

हरिद्वार में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर ने कार्रवाई करते हुए कई क्लीनिक और मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही इन्हें नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा गया है.

haridwar
झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jun 10, 2020, 9:01 AM IST

हरिद्वार: देश प्रदेश में जहां कोरोना महामारी के बीच डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. ये डॉक्टर कोरोना वॉरियर्स के रूप में दिन रात अपनी सेवा दे रहे हैं. वहीं, हरिद्वार में कई झोलाछाप डॉक्टर प्रशासन के नाक के नीचे धड़ल्ले से अपना क्लीनिक चला रहे है. मंगलवार को ऐसे ही झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ ड्रस इंस्पेक्टर ने छापामारी कर अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक और मेडिकल स्टोर पर ताला जड़ दिया.

बता दें कि हरिद्वार में कई ऐसे फर्जी डॉक्टर अपना क्लीनिक खोल कर बैठे हुए है. जो बिना पंजीकरण के अपना क्लीनिक धड़ल्ले से चला और मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. वहीं, इन झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कारवाई करते हुए हरिद्वार के गरमिरपुर, रोशनाबाद और ब्रह्मपुरी में छापेमारी कर कई क्लीनिक और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया. साथ ही संचालकों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब भी मांगा गया है.

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई

इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा कई मेडिकल स्टोर पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया. ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती का बताया कि उनके द्वारा गरमिरपुर, रोशनाबाद और ब्रह्मपुरी में मेडिकल स्टोर और क्लीनिक की चेकिंग की गई. कई मेडिकल स्टोर में प्रैक्टिस की आड़ में कार्य करने वाले ना तो फार्मेसिस्ट थे, नहीं मालिक. इसको देखते हुए तुरंत उनके क्लीनिक और मेडिकल स्टोर पर ताला लगा दिया. साथ ही इनके लाइसेंस को निरस्त करने की संस्तुति की जाएगी. इसके साथ ही 6 मेडिकल और क्लीनिक को बंद किया गया है. छापेमारी की कार्रवाई में कई मेडिकल और क्लीनिक बिना साइन मार्क के चल रहे थे.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड: 1537 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 722 लोगों ने जीती 'जंग'

कोरोना वायरस संक्रमण के समय भी हरिद्वार में झोलाछाप डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. बिना पंजीकृत किए ही इन झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा हरिद्वार में क्लीनिकों का संचालन किया जा रहा है. आज एक बार फिर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने ऐसे क्लीनिकों के खिलाफ कार्रवाई की और इन्हें बंद कराया. इसके अलावा क्लीनिक स्वामी को नोटिस जारी कर अनियमितताओं को लेकर जवाब भी मांगा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details