उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हफ्तेभर के अंदर कनखल क्षेत्र में ड्रग इंस्पेक्टर की दूसरी छापेमारी, जानें वजह - हरिद्वार ड्रग इंस्पेक्टर छापेमारी

हरिद्वार में ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती द्वारा लगातार मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की जा रही है. बुधवार को भी कनखल क्षेत्र में तीन मेडिकल स्टोर्स पर जाकर दवाइयों के रखरखाव और कागजात का बारीकी से निरीक्षण किया.

मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी
मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी

By

Published : Dec 2, 2020, 4:57 PM IST

हरिद्वार: ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने एक बार फिर कनखल क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने तीन मेडिकल स्टोर्स पर जाकर दवाइयों के रखरखाव और कागजात का बारीकी से निरीक्षण किया. इससे पहले 26 नवंबर को ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने इसी क्षेत्र में छापेमारी की थी, जहां उन्हें काफी गड़बड़ियां भी मिली थीं. हरिद्वार के जाने-माने बंगाली हॉस्पिटल के मेडिकल में भी काफी अनियमितताएं पाई गई थीं.

पिछली छापेमारी के बाद कमियों में कितना सुधार आया है, उसी को चेक करने आज ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने एक बार फिर इसी क्षेत्र में छापेमारी की. भारती ने पूर्व में रामकृष्ण मिशन सेवा द्वारा संचालित हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर में छापेमारी के दौरान फार्मेसिस्ट उपलब्ध न होने पर ताला लगा दिया गया था, आज दोबारा निरीक्षण के दौरान तीनो फार्मेसिस्टों की नियुक्ति कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:गढ़वाल आयुक्त ने कुंभ निर्माण कार्यों की ली समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

उन्होंने बताया कि नशीली दवाओं की बिक्री को रोकना बहुत जरूरी है, इसलिए सभी स्टोर संचालकों को आगाह किया गया है कि दवाओं की बिक्री में कोई कोताही न बरती जाए. दवाओं के रखरखाव के साथ ही फार्मेसिस्ट रखने और दवाओं का रिकॉर्ड मेंटेन रखा जाए.

अनिता भारती ने कहा कि युवा पीढ़ी में बढ़ती नशाखोरी को रोकने के लिए वो छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी रखेंगी. कहीं कोई भी लापरवाही बरतने या नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details