लक्सर:पुरकाजी मार्ग शेखपुरी गांव के पास एक निजी अस्पताल में प्रसव के कुछ घंटों के बाद ही प्रसूता और नवजात की मौत हो गई थी. ये बीते वर्ष 26 दिसंबर का मामला है. इस घटना पर मृतका के परिजनों ने अस्पताल चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए जांच टीम ने अस्पताल को सीज कर दिया. अब नया मामला अस्पताल में बने मेडिकल स्टोर से जुड़ा है.
सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने अस्पताल संचालक को फिलहाल ओपीडी चलाने की अनुमति दी थी. लेकिन निरीक्षण के दौरान सीएमओ को अस्पताल में बने मेडिकल स्टोर पर अनियमितताएं मिली. जिस पर उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर को मामले में जांच के निर्देश दिए थे. जिस पर आज ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के नेतृत्व में जांच टीम ने अस्पताल में बने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. जांच के दौरान मेडिकल का लाइसेंस नहीं दिखाने पर जांच टीम ने मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया.