उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वारः दो मेडिकल स्टोर्स और एक जन औषधि केंद्र पर छापा, सील

हरिद्वार में ड्रग इंस्पेक्टर ने दो मेडिकल स्टोर्स और एक जन औषधि केंद्र के खिलाफ कार्रवाई की है. इस दौरान कई खामियां पाई गईं.

haridwar
मेडिकल सटोर्स सील

By

Published : Jul 11, 2020, 10:50 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 6:29 AM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में ड्रग इंस्पेक्टर की अवैध रूप से संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी जारी है. ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने थाना सिडकुल क्षेत्र के ब्रह्मपुरी और रामधाम कॉलोनी, कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में मेडिकल स्टोर्स पर करवाई की. इस दौरान मेडिकल स्टोर्स पर कई खामियां पाई गईं. वहीं खामियों के चलते दो मेडिकल स्टोर्स और एक जन औषधि केंद्र पर रखी दवाइयों को ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के अंतर्गत सील किया गया है.

दो मेडिकल स्टोर्स और एक जन औषधि केंद्र पर छापा.

हरिद्वार में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती का कहना है कि सिडकुल और कनखल थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई है. कई स्टोर संचालकों द्वारा मौके पर लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया है. बार- बार लाइसेंस प्रस्तुत कहने पर भी उनके द्वारा लाइसेंस नहीं दिखाया गया है.

पढ़ें:पौड़ी के आशुतोष ने बिना कोचिंग के JEE मेन परीक्षा में हासिल की सफलता

यह ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के नियमों का उल्लंघन है. आम जनता के साथ खिलवाड़ हो रहा है. मेडिकल स्टोर्स पर नशीली दवाएं बेची जा रही हैं. जिन्हें जब्त किया गया है. वहीं, कनखल थाना क्षेत्र स्थित जन औषधि केंद्र पर भी कई अनियमितता पाई गई. जिस पर जन औषधि केंद्र को बंद कराया गया है. साथ ही दो मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ तहरीर भी दी गई है.

Last Updated : Jul 12, 2020, 6:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details