लक्सर:दवा निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टर ने हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा. टीम ने फैक्ट्री में बन रही दवाइयों के सैंपल लिए हैं. जांच में गड़बड़ी मिलने पर दवाइयों के निर्माण पर रोक लगा दी गई है. दवाओं के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मामला लक्सर के बहादुरपुर गांव के निकट एक दवा फैक्ट्री का है. जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में कई किस्म की दवाइयां बनाई जाती है. कुछ लोगों की ओर से फैक्ट्री में दवाइयां के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी. जिसके बाद औषधि विभाग ने छापे की कार्रवाई की. ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती और रुड़की के ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि छापे के दौरान फैक्ट्री में दवाइयों के निर्माण के दौरान मानकों का पालन नहीं किए जाने की बात सामने आई. इसके अलावा फैक्ट्री में दूसरी तमाम गड़बड़ी मिली. इस पर अग्रिम आदेशों तक दवाओं के निर्माण पर रोक लगा दी है.