लकसर: हरिद्वार जिले में अवैध रूप से मेडिकल स्टोरों का संचालन हो रहा है, जिनके खिलाफ ड्रग्स विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. शुक्रवार को भी ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने लक्सर में कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने खेड़ी गांव में अवैध तरीके से चल रहे मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया. साथ ही मेडिकल स्टोर को भी सीज कर दिया गया.
शुक्रवार को लक्सर की खेड़ी कला गांव में सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल वर्मा के साथ शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती द्वारा खेड़ी कला गांव मे छापा मारकर अवैध रूप से चलाए जा रहे मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया गया. मौके पर मौजूद मेडिकल संचालक से मेडिकल के लाइसेंस और फार्मासिस्ट की जानकारी मांगी गई तो उसके पास से लाइसेंस और फार्मासिस्ट संबंधित कोई दास्तावेज नहीं मिले.