उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: ड्रग इंस्पेक्टर ने अस्पतालों और मेडिकल स्टोरों का किया औचक निरीक्षण

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने सप्तऋषि स्थित सभी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. इनमें से कई अस्पतालों में अनियमितताएं पाई गई.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Dec 30, 2020, 9:36 AM IST

हरिद्वार: ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने सप्तऋषि क्षेत्र के कई अस्पतालों और मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रसिद्ध गंगा माता आई हॉस्पिटल में पहुंचकर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने टीकाकरण करने वाले पैथोलॉजिस्ट से पूछताछ की. अस्पताल में दृष्टि मशीन न मिलने पर अनीता भारती ने उन्हें शीघ्र इस मशीन का इस्तेमाल करने ने निर्देश दिए.

अनीता भारती ने बताया कि इस क्षेत्र में उनकी टीम द्वारा रूटीन चेकिंग किया जा रही है. यहां कई जगह मेडिकल स्टोर पर अनियमितताएं भी पाई गई. अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कई मेडिकल स्टोर संचालकों को हिदायत दी गई है कि वह युवाओं को नशीली दवाओं से दूर रखने में सहयोग करें.

पढ़ें-सभासदों ने अनाधिकृत पार्किंग का किया विरोध, अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती द्वारा सप्तऋषि और हरिपुर कला में निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जैसे ही कई मेडिकल स्टोर संचालकों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने मेडिकल स्टोर बंद कर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details