लक्सर:ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती द्वारा हरिद्वार जिले में नशीली और प्रतिबंधित दवाओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. अभियान जारी रखते हुए ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने पथरी थाना क्षेत्र के घिस्सूपुरा में एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अवैध तरीके से मेडिकल चला रहे फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया.
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से धनपुरा और घिस्सूपुरा क्षेत्र में मेडिकल स्टोर के नाम पर नशीली दवाओं की शिकायत मिल रही थी. जसको लेकर घिस्सूपुरा में एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई. छापेमारी में करीब 10,000 प्रतिबंधित नशीली दवाओं की टेबलेट मिली है.